जनता कांग्रेस जोगी ने की केंद्रीय कोर कमेटी की गठन, अजित जोगी, रेनू जोगी समेत 34 नेता शामिल…. सियाराम कौशिक, चन्द्रभान बारमते समेत इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
लोकसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 34 सदस्यों की केंद्रीय कोर कमेटी का गठन किया है | पार्टी सुप्रीमों अजित जोगी ने आज बुधवार को सदस्यों की सूची जारी की है | इस कमेटी में अजित जोगी, अमित जोगी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है |
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कोर कमेटी का गठन किया गया है | पार्टी सुप्रीमों अजित जोगी ने कोर कमेटी के सदस्यों के नाम की सूची आज बुधवार को जारी किया | पार्टी द्वारा जारी इस सूची में पार्टी सुप्रीमों अजित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. हरिदास भारद्वाज, पूर्व विधायक परेश बागबहरा समेत 34 लोगो को शामिल किया गया है |
वही इस कमेटी में विधायक दल की उप नेता डॉ. रेणु जोगी, विधायक दल के मुख्य सचेतक देवव्रत सिंह, विधायक दल के सचेतक प्रमोद शर्मा, इकबाल अहमद रिजवी, अनिल टाह, तिलक राम देवांगन, गीता नेताम, गीतांजली पटेल, कोंडल राव, रुकमणी साहू, सुक्कु यादव, प्रकाश देशलहरा, योगेश तिवारी, राम सिंह अग्रवाल, शशि भगत, त्रिभुवन महिलांग, फुलसिंह राठिया, प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन, कोषाध्यक्ष अभिषेक मोदी का नाम शामिल है |
इसके साथ ही कोर कमेटी में स्थायी आमंत्रित सदस्य के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं, बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी सुप्रीमों अजित जोगी ने कोर कमेटी भंग कर दिया था |
वही अजित जोगी ने सियाराम कौशिक, चन्द्रभान बारमते, चैतराम साहू, डॉक्टर बालमुकुंद देवांगन, संतोष कौशिक ,पंकज तिवारी को पार्टी से निलंबित कर दिया है | बता दें कि निलंबित किए गए सभी सदस्य अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़े थे |