छत्तीसगढ़ से लौटते ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर PM मोदी पर कसा तंज, लिखा – “साहेब के मित्रों” के लिए “लैंड बैंक” में रखी जमीन किसानों को वापस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पीएम मोदी पर जमकर बरसते नजर आये | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर आदिवासी किसानों को उनकी जमीन लौटाने पर खुशी जाहिर की है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा,
‘कांग्रेस सरकार ने एक और वादा पूरा किया। आज बस्तर के किसानों के चेहरे पर चमक है। 11 साल बाद उन्हें जमीन वापस मिल रही है। आदिवासी किसानों से ये जमीन छीनकर ‘साहेब के मित्रों’ के लिए ‘लैंड बैंक’ में रखी गई थी। इस फैसले में आदिवासी किसानों की आवाज है। मैं इसका स्वागत करता हूँ।’
कांग्रेस सरकार ने एक और वादा पूरा किया। आज बस्तर के किसानों के चेहरे पर चमक है। 11 साल बाद उन्हें जमीन वापस मिल रही है।आदिवासी किसानों से ये जमीन छीनकर ‘साहेब के मित्रों’ के लिए ‘लैंड बैंक’ में रखी गई थी।
इस फैसले में आदिवासी किसानों की आवाज है। मैं इसका स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/Q7b4tNKbxT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2019
बस्तर के किसान सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी एकबार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार और मोदी सरकार पर जमकर बरसते दिखाई दिए | राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में ट्वीट कर लिखा है “साहेब के मित्रों’ के लिए ‘लैंड बैंक’ में रखी आदिवासी किसानों की ज़मीन वापस’।