देश - विदेश
Trending

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन!…CM भूपेश बघेल बोले – बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता….आपात बैठक के बाद मीडिया से मुख्यमंत्री ने कही ये बातें…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बढ़ते कोरोना के मामलों की लेकर सीएम हाउस में आपात बैठक ली । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक ली। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक ली।

मीडिया से चर्चा करते हुए लॉकडाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी वर्गो से बात की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों, औद्योगिक सेक्टरों से बात की जाए। उन्होंने कहा कि सबसे चर्चा करने के उपरांत कोई कदम उठाया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार पूरी नजर रखी हुई है। परिस्थितियों के अुनसार फैसला लिया जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहारोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है:-हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।”

इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए। पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close