न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना : प्रदेश में आज 10 हजार के पार नये केस, 24 घंटे में 53 की मौत…रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की हालात बेहद खराब, देखें किस जिले में कितने नये मरीज

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहा है, एक बार रिकॉड दस हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, सक्रिय मरीजों की संख्या अब 40 हजार के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से 10310 नए केस मिले हैं, वहीं आज 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, आज यानि 7 अप्रैल एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं, इससे एक दिन पहले 9921 नए मामले आए थे ।

Advertisement

रायपुर में आज 3302
दुर्ग में 1664 राजनांदगांव में 873 बिलासपुर में 600, बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कवर्धा में 250, धमतरी में 219, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, गरियाबंद में 155, रायगढ़ में 153, कोरबा में 269, जांजगीर में 161, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, जांजगीर में 171, मुंगेली में 117, सरगुजा में 240, कोरिया में 117, सूरजपुर में 140, जशपुर में 167 संक्रमित पाए गए हैं।

आनंद छाबड़ा होंगे रायपुर के नए IG, केसी अग्रवाल उप महानिरीक्षक....राज्य सरकार ने आधा दर्जन अफसरों को दी गई पदोन्नति, जारी किया आदेश
READ
Advertisement
Back to top button