देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना : प्रदेश में आज 10 हजार के पार नये केस, 24 घंटे में 53 की मौत…रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की हालात बेहद खराब, देखें किस जिले में कितने नये मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहा है, एक बार रिकॉड दस हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, सक्रिय मरीजों की संख्या अब 40 हजार के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से 10310 नए केस मिले हैं, वहीं आज 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, आज यानि 7 अप्रैल एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं, इससे एक दिन पहले 9921 नए मामले आए थे ।

रायपुर में आज 3302
दुर्ग में 1664 राजनांदगांव में 873 बिलासपुर में 600, बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कवर्धा में 250, धमतरी में 219, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, गरियाबंद में 155, रायगढ़ में 153, कोरबा में 269, जांजगीर में 161, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, जांजगीर में 171, मुंगेली में 117, सरगुजा में 240, कोरिया में 117, सूरजपुर में 140, जशपुर में 167 संक्रमित पाए गए हैं।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close