देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में इन पांच सालों में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई!….3 IAS, 3 राप्रसे समेत 313 अफसरों पर कसा शिकंजा, 2 अरब से भी अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा

रमन सरकार के तीसरा कार्यकाल भ्रष्ट अफसरों के लिए मुसीबत भरा दिखाई दे रहा है | पिछले पांच सालों में रमन सरकार प्रदेश के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम की है | इन पांच सालों में एंटी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध ने 313 भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों के खिलाफ कार्रवाई को आजम दिया है | इसमें 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर, 3 राज्य सेवा के अफसर और 307 विभिन्न सरकारी विभागों में पदस्थ अफसर शामिल हैं | 

बता दें कि आज विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुवात हुई | पहले दिन ही रमन सरकार को घेरने विपक्ष ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी | नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने जवाब प्रस्तुत किया कि 1 जनवरी 2014 से 7 जून 2018 तक एंटी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध ने 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा, 3 राप्रसे समेत 313 सरकारी अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई कि गई है | इस कार्रवाई में 2,07,47,72,015 रुपये कि चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है | 

बता दें कि इसी पंचवर्षीय में भ्रष्टाचार को लेकर कि गई कार्रवाई में नॉन घोटाला, जल संसाधन विभाग के ईई अलोक अग्रवाल, पीडब्लूडी, नगरीय प्रशासन, आरईएस, आबकारी विभाग, वन विंभाग समेत कई विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है | 

पांच सालों में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई!….3 IAS, 3 राप्रसे समेत 313 भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कसा शिकंजा, 2 अरब से भी अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close