ताज़ातरीनसीजी खास

Chhattisgarh Budget Update : CM भूपेश बघेल ने पेश किया पहला बजट, विधानसभा बजट सत्र की बड़ी घोषणाएं, जानें किसको क्या मिला…जरूर पढ़ें…

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के पहले दिन सदन में राज्य शासन का पहला बजट पेश किया, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के चिन्हारी घुरवा, नरवा, बारी के सरंक्षण के लिए प्रावधान किया | मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश की जनताओं को हमसे अपर अपेक्षाएं है, उन अपेक्षाओं पर खरे उतरना ही हमारा लक्ष्य है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रगति और खुशहाली के लिए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ |

Advertisement

भूपेश सरकार की बजट के प्रमुख बिंदु
राशन कार्ड धारकों को 35 किलो चावल दिया जाएगा।

बिलासपुर में बर्न यूनिट खोला जाएगा |

पुलिस विभाग में 2 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

दिव्यांगजनो के लिए 1 लाख शादी के लिए राशि |

सरकारी नौकरी में स्थानीय युवाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी ।

दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में 19 करोड़ का प्रावधान |

शिक्षा के सुधार के लिए मॉनिटरिंग कर उसे प्रभावी बनाया जाएगा |

सूपेबेड़ा जल प्रदाय योजना के लिए 2 करोड़ का प्रावधान ।

बालोद जिले में घरौंदा केंद्र की स्थापना |

स्मार्ट सिटी योजना के लिए 396 करोड़ का प्रावधान ।

स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य 242 नए पद सृजन किये जायेंगे |

मक्का खरीदी की व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा |

फसल बीमा योजना में बढ़ोत्तरी |

रायपुर में नया सेंट्रल जेल बनेगा। दुर्ग बेमेतरा में खुली जेल बनाई जाएगी ।

रोपित पौधों में बड़े पौधों के निर्माण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान |

बेमेतरा और बिलासपुर में 1500 और 200 क्षमता वाले जेल का निर्माण |

प्रदेश में 33 नए ITI कॉलेज खुलेंगे ।

व्यवसायिक बैकों में बांटे गए 4 हजार करोड़ का अप्लपाकलीन कृषि ऋण माफ |

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में डाले जाएंगे वोट....जानिए किन-किन लोकसभा सीट में कब डाले जाएंगे वोट....23 मई को होगी मतगणना
READ

गोबर गैस प्लांट के लिए हर गांव में 10 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगा ।

किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता |

25 हाई स्कूल और 25 मिडिल स्कूलों का उन्नयन किया जाएगा ।

बालोद जिले में घरौंदा केंद्र की स्थापना |

हर संभाग में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गृह आवास बनेंगे ।

कौशल विकास योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान है |

5 नए फूड पार्क के लिए 50 करोड़ का प्रावधान ।

बेमेतरा में नया कृषि महाविद्यालय खुलेगा।

2019 -20 में भी 2500 रुपये से धान खरीदा जाएगा |

कौशल विकास योजना के लिए 135 करोड़ ।

कृषि ऋण माफ करने के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान |

वन अधिकार पत्रों की जांच की जाएगी।

स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य 242 नए पद सृजन किये जायेंगे |

यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू की जाएगी।

दिव्यांग के विवाह के लिए बालोद जिले में घरोंदा केंद्र खुलेंगे ।

जगदलपुर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा ।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को 25 सौ से बढ़ाकर 4 हजार किया ।

पुलिस भत्ता के लिए 45 करोड़ का प्रावधान ।

जिला बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

100 हाईस्कूल और 50 हायर सेकेंडरी स्कूलों के भवन बनेंगे। SC-ST छात्रावासों में सुविधाएं बढ़ाएंगे।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अनुदान राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया |

नरवा गरुवा, घुरुवा बारी के लिए 1542 करोड़ का प्रावधान। नरवा गरुवा, घुरुवा बारी पर सरकार का विशेष जोर ।

राज्य के मूल निवासियों को नौकरी के लिए 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट |

बीपीएल कार्ड धारियों को फ्री मिनी माता जल कनेक्शन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान |

Breaking : मोदी सरकार का बड़ा फैसला....गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने का लिया फैसला, अब मिलेगी सिर्फ Z-Plus सुरक्षा
READ

238 करोड़ मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए रखा गया।

हर संभाग में एक कामकाजी महिला आवास के लिए 6 करोड़ 75 लाख का प्रावधान |

जीडीपी बढ़ाने में सरकार का जोर। जीडीपी ​बढ़कर 3 लाख 12 हजार अनुमानित

मिड डे मिल बनाने वालों को 1500 रुपए दिया जाएगा ।

महतारी जतन योजना 24 करोड़ |

विधायक निधि की राशि 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए की जाएगी।

मक्का खरीदी की व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा |

बिजली बिल हाफ करने के लिए 4 सौ करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 4 सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा।

5 नए फ़ूड पार्क 50 करोड़ का प्रावधान |

किसानों का 207 करोड़ बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा। इससे सीधे 15 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।

39 आईटीआई 5 लाइवलीहुड कॉलेज में कन्या छात्रावास का निर्माण |

अल्प शिक्षित ग्रामीणों सहित सभी युवाओं को रोजगार कौशल से प्रशिक्षित करने हेतु 135 करोड़ 50 लाख का प्रावधान |

महतारी जतन योजना 24 करोड़ |

व्यवसायिक बैकों में बांटे गए 4 हजार करोड़ का अप्लपाकलीन कृषि ऋण माफ |

अल्प शिक्षित ग्रामीणों सहित सभी युवाओं को रोजगार कौशल से प्रशिक्षित करने हेतु 135 करोड़ 50 लाख का प्रावधान |

गन्ना किसानों को 10 करोड़ का बोनस दिया जाएगा |

मक्का खरीदी की व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा |

Advertisement
Back to top button