ताज़ातरीनन्यूज़

छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी….जगदलपुर एयरपोर्ट पर CM भूपेश ने किया स्वागत….लोहंडीगुड़ा के लिए हुए रवाना….किसान आदिवासी सम्मलेन में होंगे शामिल

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंच गए है, जगदलपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, चरणदास महंत सहित कई आला नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया | राहुल गांधी बस्तर के लोहंडीगुड़ा के लिए रवाना हो चुके है |

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में आज बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के धुरागांव में आयोजित विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में शामिल होंगे और वहां टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों कोे अधिग्रहित 4359 एकड़ भूमि के दस्तावेज सौपेंगे ।

राहुल गांधी बस्तर संभाग के एक लाख 17 हजार 218 किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे गए धान की राशि एक हजार 328 करोड़ रुपए का भुगतान करेंगे। इसके साथ ही एक लाख 40 हजार 479 किसानों के 582 करोड़ रुपए के कर्जमाफी दस्तावेज प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर वे कोण्डागांव में 105 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मक्का प्रसंस्करण केन्द्र का भी शिलान्यास, बस्तर संभाग के 1834 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र और 261 सामुदायिक वनाधिकार पत्र भी प्रदान करेंगे।

वही वेदमाता कृषक कल्याण समिति बारदा तथा जय बूढ़ादेव कृषक कल्याण समिति उरन्दाबेड़ा के किसानों को ट्रेक्टर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल, थ्रेसर, रिपर, स्प्रेयर प्रदान किया जाएगा।

सम्मेलन में 21 करोड़ 75 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 8 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सुकमा और धुरागांव में स्थापित फूड पार्क, टेकनार और लखनपुरी में 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से स्थापित लघु उद्योग केन्द्र, 5 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में स्थापित प्लग टाईप वेजीटेबल सीडिलिंग प्रोडक्शन इकाई और 24 लाख रुपए की लागत से बस्तर और तोकापाल में स्थापित काजू प्रसंस्करण केन्द्र शामिल है।

छत्तीसगढ़ BJP का सांसद प्रत्याशियों के लिए फरमान....पूरा नतीजे आने तक कोई जुलूस-जश्न नहीं....दिल्ली जाने के लिए भी रहें तैयार
READ

वही लोहण्डीगुड़ा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए जाने वाले लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र ,दो करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से कांगेर नाला और उधीरनाला में बनाए जाने वाले 5 पुलों का भूमिपूजन भी करेंगे।

Advertisement
Back to top button