
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि जल्द ही निगम मंडलों की नियुक्ति की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निगम मंडलों की जिम्मेदारी पार्टी के लिए मेहनत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा |
वही आदिवासी आंदोलन पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के साथ खड़ी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले यह सीधे तौर पर स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर आदिवासी हितों से समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार आदिवासियों के साथ हैं उद्योपतियों के साथ नहीं. आदिवासी के हक में जो भी निर्णय वह सरकार करेगी |
प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, पार्टी निकाय चुनाव अलग रणनीति के साथ लड़ेगी |
Advertisement