देश - विदेश

छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोगों के जज्बा का सलाम!….ग्रामीणों के एक प्रयास ने बंजर और पथरीली जमीन की बदली तस्वीर, छाई हरियाली

अगर कभी ना हार मानने का जुनून हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है । कुछ इसी तरह की मिसाल दी है, बालोद जिले के गुरुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत-धानापुरी के लोगों ने दी है | यहाँ के ग्रामीणों ने लगभग साढ़े चार एकड़ बंजर एवं पथरीली जमीन में हरियाली दिखने लगी है । पुरे ग्रामीणों के सहयोग से ही इस बंजर भूमि को हरियर बना पाना संभव हो पाया हैं ।
धानापुरी गांव में बंजर और पथरीली जमीन होने के कारण लगभग 4.50 एकड़ का यह भूखंड काफी समय से पड़ती भूमि के रूप में पड़ा था। इसे उपयोगी बनाने के लिए ग्राम पंचायत में चर्चा की गई। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने यहाँ वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। पथरीली जमीन पर पौधरोपण और उन्हें जीवित रखने की चुनौती थी । इस चयनित भूमि पर मनरेगा से छह लाख 30 हजार रुपयों की लागत से पौधरोपण का प्रस्ताव रखा गया । इस प्रस्ताव के अंतर्गत एक हजार फलदार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया । एक मार्च, 2014 को भूखंड की साफ-सफाई करायी गई । इसके बाद गाँव के 219 ग्रामीणों, जिनमें 121 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल थे ने मिलकर वृक्षारोपण शुरु किया । आज इस भूखंड पर लगभग एक हजार पेड़ की हरियाली है। इनमें आंवला के 150, आम के 150, अमरुद के 200, कटहल के 50, जामुन के 250 और नींबू के 150 पेड़ लगाए गए हैं । जब इन्हें लगाया गया था, तब इनकी अधिकतम साईज डेढ़ फीट थी और आज जुलाई, 2018 में ये 7 से 10 फुट तक की ऊँचाई के हो गए हैं । अमरुद के पेड़ों में तो फल भी आ गए हैं ।
सरपंच योगेश्वरी सिन्हा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और भविष्य में होने वाले आर्थिक फायदे की उम्मीद में पंचायत द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया। पौधों को बचाये रखने के लिए चारों ओर पोल एवं तार से घेराबंदी कराई गई। पानी की व्यवस्था के लिए बोर खनन करवाया गया। पानी की पहुँच हर पौधे तक पहुंचाने के लिए नाली निर्माण के माध्यम से पानी के डायवर्सन की व्यवस्था की गई । आज यह वृक्षारोपण हरा-भरा होने के कारण गार्डन के समान आकर्षक नजर आता है । बंजर और पथरीली जमीन आज पंचायत और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण बन गई । वृक्षारोपण के संरक्षण एवं पोषण के प्रति यहाँ के ग्रामीण काफी सजग हैं । इसका प्रभाव गुरुर विकासखण्ड की अन्य ग्राम पंचायतों में भी देखने को मिल रहा है । इन वृक्षारोपण को देखकर यहाँ यह स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है कि ग्रामीणों के प्रयास ने बंजर और पथरीली जमीन की तस्वीर ही बदल गई है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close