द बाबूस न्यूज़
Trending

छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर का राज्योत्सव में दिखा अनोखा अंदाज….गिटार पर गाया “जय हो छत्तीसगढ़ मैया”, हर तरफ IAS की तारीफ कर रहे लोग

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जश्न का मोहाल था। इस दौरान राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में धूम धाम से राज्योत्सव मनाया गया। इस ऐतिहासिक दिन पर बलोदा बाजार कलेक्टर IAS रजत बंसल का एक अलग अवतार जिले के लोगों ने देखा। राज्योत्सव कार्यक्रम 2022 में कलेक्टर रजत बंसल ने अपनी आवाज़ और गिटार की धून पर जमकर रंग जमाया । कलेक्टर के इस अनोखे अंदाज़ को देखकर हर कोई हैरान था। तो वही IAS रजत बंसल के इस छुपे टैलेंट की लोग जमकर तारीफ कर रहे है।

गिटार पर थिरकती अंगुलियों के बीच साथी अधिकारियों की फरमाइश पर जिला कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाया। गिटार थामे कलेक्टर रजत बंसल ने अपनी आवाज का जादू राज्योत्सव में बिखेरते नजर आए। इस गाने के बोल थे.”…अब्बड सुगहर हे हमर छत्तीसगढ….” लोगो ने तालिया बजाकर कलेक्टर का उत्साह वर्धन किया । कलेक्टर रजत बंसल ने खुद अपने स्वरचित गाने को गा रहे थे

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close