राजनीति
Trending

छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल : बृजमोहन बोले – कई कांग्रेसी हमारे संपर्क में….तो मोहन मरकाम ने कहा- BJP नेता कांग्रेस के संपर्क में… रमन बोले- डूबती नैय्या में कौन सवार होना चाहेगा भाई

उत्तर प्रदेश की राजनितिक आंच अब छत्तीसगढ़ में भी पढ़ते दिखाई दे रही है, उत्तरप्रदेश में जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के खेमे में सेंध लगाने की जुगत में जुट गए हैं, इस राजनीतिक उठा पटक के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियासी हलचल तेज हो गई है |

सबसे पहले बीजेपी के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में राजीतिनिक घमासान बढ़ता दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पूरे देश में भगदड़ मची हुई है, जिस तरीके से सिंधिया, जितिन प्रसाद भाजपा में आये हैं और सचिन पायलट कभी भी पार्टी में आ जाये, ये कहा नहीं जा सकता, उसी तरह 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में भी बड़ा घटनाक्रम होगा, उसका हमें इंतजार करना चाहिये”

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के उस बयान के बाद राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है, उन्होंने कहा कि

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के कई नेता तो हमारे संपर्क में हैं। आज सब वहां उब चुके हैं, प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही योजना और नीतियों से बहुत से भाजपा नेता प्रभावित हैं। भाजपा के संगठन के बड़े नेता डॉ रमन सिंह से नाराज हैं। अपने आपको बचाने के लिए भाजपा के नेता ऐसे बयान देते हैं। भाजपा के नेताओं को अपनी चिंता करनी चाहिए, प्रदेश में 14 सीट में सिमट गए। बंगाल में उनके हर बड़े नेता ने प्रचार किया 200 का टारगेट था 100 सीट भी नहीं जीत सके।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस मामले में बयान दिय कि

“कांग्रेस के अंदरूनी हालात क्या हैं ये कांग्रेस को बताना चाहिये, नेताओं ने जो वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ, इसलिए कांग्रेस के अंदर बैचेनी के हालात हैं, भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा रही है और भाजपा का कोई भी सिपाही कांग्रेस में नहीं जा सकता, कॉंग्रेस की डूबती हुई नाव है उसमें अब कौन सवारी करना चाहेगा भाई”

Back to top button
casibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbet
close