आर-पार की लड़ाई में TS बाबा : छत्तीसगढ़ में ‘बाबा’ ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन….विधानसभा से सीधे घर पहुंचे मंत्री TS सिंहदेव, बंगले में कई विधायक भी मौजूद
राजनीति मे पॉलिटिकल माईलेज लेना एक पुरानी परंपरा रही है या फिर ये कह लें कि इसी को राजनीति भी कहते है. ऐसी ही राजनीति पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस के भीतर चल रही है, बृहस्पत और सिंहदेव विवाद मामले में विधानसभा में बैठक हुई. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष और टीएस सिंहदेव समेत सभी नेता मंत्री मौजूद रहे, बैठक अब खत्म हो गई है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मामला गर्भ में है, जो कहेंगे सीएम कहेंगे
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी अब आरपार के मूड में हैं । टीएस सिंहदेव विधानसभा से वापस अपने बगला पहुंच गए हैं, बंगले में कई विधायक भी मौजूद हैं. सिंहदेव अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बंगले में खुज्जी विधायक चन्नी साहू, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव मौजूद हैं |
सदन छोड़ चले गए सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हुए हमले की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दी। इस मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। उसके बाद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आमने सामने आ गए। अपनी ही सरकार के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सदन का बहिष्कार कर दिया। टी एस सिंहदेव ने कहा कि रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक पर हुए हमले पर जबतक सरकार जांच का आदेश नहीं देती या बयान नहीं देती तब तक वह खुद को इस प्रतिष्ठित सदन का हिस्सा नहीं बनेंगे।
जानिए क्या है मामला
23 जुलाई की देर रात कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तोड़फोड़ की थी। हमले में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के रिश्तेदार का नाम सामने आया था। इस मामले में सरगुजा पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं विधायक ने आरोप लगाया था कि पार्टी का एक गुट उनसे नाराज है, जिसकी वजह से यह हमला कराया गया।
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा था कि बीते दिनों उन्होंने बघेल की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। यह बयान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को पसंद नहीं आया और बाद में उनके काफिले पर हमला किया गया। कांग्रेस विधायक ने यह भी आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य मंत्री से उनकी जान को खतरा है। आरोपों को लेकर सिंहदेव ने कहा था कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके क्षेत्र और राज्य के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। वह इस पर कोई बयान नहीं देंगे।