देश - विदेश
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू : प्रदेश में एक दिन में आए 150 नए मामले….बिलासपुर, रायपुर समेत इन जिलों में बढ़े कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में के दौरान 150 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से एक्टिव मरीजों की संख्या 597 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी जारी की है ।
राज्य में दूसरी कोरोना के दूसरी लहर के बाद यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए हैं. राज्य में गुरुवार को 16 लोगों को संक्रमण से ठीक होकर घर चले गए है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में आज एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है ।