
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के जनताओं को कई सौगाते देने के साथ ही प्रदेश के विधायकों को भी सौगात देते हुए विधायक निधि को एक करोड़ से बढाकर दो करोड़ करने का प्रावधान कर दिया गया है | इसके साथ ही प्रदेश में बिजली बिल हाफ करने का प्रावधान करते हुए हर गरीब परिवार को हर महीने 35 किलो राशन देने के लिए व्यवस्था के लिए बजट में 4000 करोड़ का प्रावधान किया गया है |
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में दो नवीन कृषि महाविद्यालय ओपन की जाने की घोषणा की, इसके साथ ही जिला बालोद में महिला महाविद्यालय ओपन करने का प्रावधान रखा गया |
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें किसान और अल्प आय वालों का बजट में पूरा ध्यान रखा है. धान की खरीद के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है | इसके साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार के अवसर देने के बात कही |
वही रोजगार के क्षेत्र में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने शासन के योजनाओं को मनरेगा से जोड़ने का प्रावधान किया गया | प्रदेश के स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किया गया | इसके साथ ही प्रदेश में सुरक्षा व्वयस्था को लिए निति बनाने की घोषण की |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत है, मुझे खेद है कि आज बजट पेश करने के कारण मैं उनके स्वागत के लिए नहीं जा पाऊंगा, अगर जाता तो उन्हें स्वयं यहां के किसानों से मिलवाता, उम्मीद करता हूं कि वो छत्तीसगढ़ के किसानों से भी मिलेंगे और फर्क खुद महसूस कर पाएंगे |