राजनीति
Trending
छत्तीसगढ़: दो पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने दिलाई सदस्यता
छत्तीसगढ़ में भाजपा हर मुद्दे को लेकर एक तरफ जहां राज्य सरकार पर हमलावर हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाने की भी पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। ऐसे में भाजपा उन सभी लोगों को साथ लेना चाहती है जो पार्टी के लिए फाययदेमंद हैं। इसके पहले ये दोनो नेता जेसीसीजे में थे।
ऐसे में बीते दिन जहां भाजपा ने आरंग में भाजपा प्रवेश उत्सव और दीवाली मिलन के द्वारा अपनी ताकत दिखाई है वहीं आज दो पूर्व विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इनमें से एक आर के राय पूर्व में जेसीसीजे के विधायक रह चुके हैं वहीं दूसरे डॉ बाल मुकुंद देवांगन पूर्व में दुर्ग ग्रामीण के भाजपा के ही विधायक रहे हैं। जिन्होंने प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।