न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू : 24 घंटे में 11 मौतें, 3162 नए पॉजिटिव मिले…दुर्ग में संख्या हजार पार, रायपुर में भी 8 सौ के करीब
Advertisement

छत्तीशगढ़ में कोरोना के कारण शनिवार को 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस साल एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 3162 नए मामले भी सामने आए। अब तक छत्तीशगढ़ में इस महामारी ने 4061 मरीजों की जान ले ली है। सूबे में इस समय 17,827 मामले सक्रिय हैं। दुर्ग में संक्रमितों की संख्या हजार का आंकड़ा पार कर ली है, तो रायपुर में 8 सौ के करीब पहुंच चुका है ।
आपको बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण में हर दिन तेज़ी देखी जा रही है, प्रदेश में दुर्ग और रायपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना हुआ है, कोरोना संक्रमितों में मौत के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप थ्री में पहुंच चुका है, जबकि संक्रमित मिलने के मामले में भी टॉप फाइव पर है । ऐसे प्रदेश के अधिकांश जिलों में धारा144 लागू कर दिया गया है, वही होली में भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है ।


Advertisement