चुनाव

छग विधानसभा चुनाव : AAP ने 31 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, अब तक 62 विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा, देखिये सूची

छत्तीसगढ़ में तीसरी ताकत बनने के प्रयास में जुटी आम आदमी पार्टी (आप ) ने विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है । करीब 7 माह बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में आप ने सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है । जिसमें जनपद अध्यक्ष और 7 महिला सहित 31 प्रात्याशियों नाम शामिल है | प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पार्टी की ओर से आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में की गई | दूसरी सूची को मिलाकर अब तक 62 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है |
आप उम्मीदवारों की दूसरी सूची के अनुसार पाटन से दुर्गा झा, गुंडरदेही से नम्रता सोनी, प्रेमनगर से मालती राजवाड़े, भरतपुर सोनहत से सुखवंती सिंह, पत्थलगांव से मीरा टर्की, भाटापारा से कत्यानी वर्मा, दुर्ग ग्रामीण से टीकम चंद्राकर, लैलूंगा से कुंती सिदार, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से जगन्नाथ महिलांग, रायगढ़ से राजेश त्रिपाठी, बसना से संकल्प दास, दंतेवाड़ा से बल्लूराम, शक्ति से विजय गोड़, भटगाँव से दिनेश सोनी, बालोद से मधुसूदन साहू, जशपुर से रोहित लकड़ा, वैशाली नगर से देविंदर भाटिया, धर्मजयगढ़ से प्रेम सिंह राठिया, पामगढ़ से चैतराम, खुज्जी से रमेश कुमार यादव, बेलतरा से अरविंद पाण्डेय, लुंड्रा से प्रदीप, कटघोरा से मिलन दास दीवान, खैरागढ़ से मनोज गुप्ता, बैकुंठपुर से सुनील सिंह, चित्रकोट से दन्ती पोय,  भिलाई नगर से रजा सिद्दीकी, अभनपुर से संजय राय, रामानुजगंज से सुग्रीव राव, कांकेर से विकास धुर्वा के नाम का घोषणा किया गया है |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close