चौधरी के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान!…और भी कई IAS-IPS की अर्जियां है, अभी छंटाई चल रही है : धरमलाल कौशिक
कुछ दिनों पहले पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा और भी कई आईएएस और आईपीएस के पार्टी में शामिल होने का संकेत मिल रहा है | एकात्म परिसर में भाजपा के बैठक से पहले धरमलाल कौशिक के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि
…और कई आईएएस और आईपीएस की अर्जियां आई हुई है, अभी छटनी चल रही है | चुनाव से पहले कई लोग भाजपा के साथ जुड़ेंगे |
बता दें पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद कई आईएएस, आईपीएस अफसर के राजनीति में राजतिलक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं | आगमी कुछ दिनों में अफसर से राजनीति में कुछ और अफसर नजर आ सकते हैं | दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ पहली बार रायपुर लौट रहे पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को लेकर पार्टी भव्य स्वागत की तैयारी में हैं | रायपुर एयरपोर्ट से लेकर एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय तक जोरदार स्वागत करने की तैयारी है | इसके लिए पुरे रायपुर में जगह-जगह ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी की तैयारी है |