पॉलिटिकल कैफेहल्लाबोल
Trending

चेंबर में ताला लटका मिला तो जमीन पर लग गया दफ्तर : पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम ने आफिस प्रांगण के ज़मीन पर बैठ शुरु किया काम..बोले “मेरा दायित्व, मैं निभा रहा हूँ…कक्ष बंद..यही मेरा सत्याग्रह”

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, थानेश्वर साहू और सियाराम साहू के बीच पदभार के बाद कक्ष को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है, हाईकोर्ट के निर्देश पर पदभार के बाद कार्यालय पहुंचे सियाराम साहू कक्ष के व्यवस्थित ना होने पर पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय के प्रांगण में ज़मीन पर बैठकर कामकाज शुरु कर दिया है। इसे लेकर एकबार फिर मामला तूल पकड़ लिया है |

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हाईकोर्ट से पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष पद को लेकर निर्णय आया था, जिसके बाद सियाराम साहू को आयोग का अध्यक्ष माना गया, लेकिन जब सियाराम साहू प्रभार ग्रहण करने आए तो अध्यक्ष का कक्ष में तालाबंदी थी, नतीजतन उन्हें बगल के कक्ष में प्रभार दिलाया गया । पद को लेकर लगातार जारी गतिरोध को देखते हुए सियाराम साहू को राज्यपाल का दरवाजा खटखटाना पड़ा | इसके बाद भी पद को लेकर गहमागहमी बना हुआ है |

पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम साहू ने कहा
“मुझे हाईकोर्ट से न्याय मिला है, और मिले निर्देशों के अनुरुप मैं कार्यभार ग्रहण करने जब आया तो अध्यक्ष का कक्ष तालाबंद था, जो वैकल्पिक कक्ष था उसमें पंखा तक काम नहीं करता, तो मैं अब यही कार्यालय के प्रांगण में बैठ कर काम करुंगा.. यही मेरा सत्याग्रह भी है”

गांधी जयंती पर 5 नई योजनाएं शुरू करेगी भूपेश सरकार, विधानसभा का विशेष सत्र और पदयात्रा....CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विशेष आयोजन
READ
Advertisement
Back to top button