चेंबर में ताला लटका मिला तो जमीन पर लग गया दफ्तर : पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम ने आफिस प्रांगण के ज़मीन पर बैठ शुरु किया काम..बोले “मेरा दायित्व, मैं निभा रहा हूँ…कक्ष बंद..यही मेरा सत्याग्रह”
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, थानेश्वर साहू और सियाराम साहू के बीच पदभार के बाद कक्ष को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है, हाईकोर्ट के निर्देश पर पदभार के बाद कार्यालय पहुंचे सियाराम साहू कक्ष के व्यवस्थित ना होने पर पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय के प्रांगण में ज़मीन पर बैठकर कामकाज शुरु कर दिया है। इसे लेकर एकबार फिर मामला तूल पकड़ लिया है |
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हाईकोर्ट से पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष पद को लेकर निर्णय आया था, जिसके बाद सियाराम साहू को आयोग का अध्यक्ष माना गया, लेकिन जब सियाराम साहू प्रभार ग्रहण करने आए तो अध्यक्ष का कक्ष में तालाबंदी थी, नतीजतन उन्हें बगल के कक्ष में प्रभार दिलाया गया । पद को लेकर लगातार जारी गतिरोध को देखते हुए सियाराम साहू को राज्यपाल का दरवाजा खटखटाना पड़ा | इसके बाद भी पद को लेकर गहमागहमी बना हुआ है |
पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सियाराम साहू ने कहा
“मुझे हाईकोर्ट से न्याय मिला है, और मिले निर्देशों के अनुरुप मैं कार्यभार ग्रहण करने जब आया तो अध्यक्ष का कक्ष तालाबंद था, जो वैकल्पिक कक्ष था उसमें पंखा तक काम नहीं करता, तो मैं अब यही कार्यालय के प्रांगण में बैठ कर काम करुंगा.. यही मेरा सत्याग्रह भी है”