देश - विदेश

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने लगाया पक्षपात करने का आरोप….मोदी-शाह की सोच को बताया महात्मा गांधी से अलग….हमने PM मोदी के झूठ को उजागर किया

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले जहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण बहुमत के साथ फिर से अपनी सरकार बनने की बात कहा, वही पांच साल में पहली बार पीएम मोदी के प्रेस कांफ्रेंस लेने पर राहलु गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे आने के पांच दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी प्रेस कांफ्रेंस ले रहे है |

वही राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फिलॉसफी हिंसा की है और उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के बारे में काफी कुछ कहा लेकिन मैंने उनके माता-पिता के बारे में कुछ नहीं कहा |

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कई बार कहा कि वो मुझसे राफेल सौदे पर बहस कर लें लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, बीजेपी के पास हमारे से ज्यादा पैसा है, मानकर चलिए कि 1:20 का रेश्यो है. उनके पास हमारे पास से ज्यादा संसाधन है और, ज्यादा कवरेज है और इसके बावजूद हमने बहुत परिश्रम किया है |

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव अभियान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया, पीएम मोदी ने राफेल मुद्दे पर बहस की मेरी चुनौती क्यों नहीं स्वीकार की. अमित शाह और पीएम मोदी की सोच महात्मा गांधी की सोच नहीं है, इन चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिका पूर्वाग्रह से ग्रसित रही है और उसने पीएम मोदी के कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर आदेश जारी किए हैं |

राहुल गांधी ने कहा कि हमने पीएम मोदी के झूठ को उजागर किया है, हमने बताया कि वह 15 लाख रुपये नहीं दे सकते हैं, 23 तारीख को पता लग जाएगा की जनता क्या चाहती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close