देश - विदेश

चुनावी चंदा : AAP, JDS मालामाल, शिवसेना कंगाल

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने देश के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को 2016-17 में मिले कुल चंदे के सन्दर्भ में एक रिपोर्ट जारी की है ,जिसमें बताया गया है क्षेत्रीय दलों को 20,000 से कुल 91.37 करोड़ रुपये 6,339 रु चंदों के जरिये मिले है | चंदे में गिरावट होने के बाद भी शिवसेना टॉप पर है ,शिवसेना को 297 चंदे में से 25.65 करोड़ रुपये मिले है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के 25 क्षेत्रीय दलों में से 18 दलों ने बिना पैन विवरण के चंदे का उल्‍लेख किया है, लगभग 25 प्रतिशत चंदा बिना पैन के दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि 100 प्रतिशत टैक्‍स छूट के लिए राजनैतिक दलों को यह जानकारी देनी होती है |2015 -16 और 2016 -17 के बीच में पांच टॉप क्षेत्रीय दल पार्टियों की मिले चंदे की तुलना करने पर में श‍िवसेना इकलौती पार्टी जिसके डोनेशन में गिरावट देखी गई. चंदे में लगभग 60 करोड़ यानी 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

ज्यादा चंदा प्राप्त करने वाले टॉप पांच क्षेत्रीय दल

शिवसेना के बाद आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है,आम आदमी पार्टी को कुल 3,865 चंदे में 24.73 करोड़ रुपये मिले है, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने 8.82 करोड़ का दान विदेशों से घोषित किया है, जिसका पैन विवरण उपलब्ध नहीं है, तो वही तीसरे नंबर पर है शिरोमणि अकाली दल इस पार्टी को 15.45 करोड़ रुपये का चंदा मिला है, पिछले साल की तुलना में इस साल अकाली दल के चंदे में 5842 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, इसके बाद क्षेत्रीय दल अगप असम गण परिषद को चंदा मिली है , इस पार्टी को कुल 43.7 लाख चंदा मिला है, जिसमें से 41.2 लाख रुपये नगद चंदा मिला | कांग्रेस के साथ कर्णाटक में सरकार बनाने वाली जनता दल इस साल चंदे में बढ़ोतरी हुई है, जनता दल (सेक्युलर) को 4.2 करोड़ का चंदा मिला है | महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चंदे में काफी बढ़ोतरी हुई है, 1.4 करोड़ का चंदा एमएनएस को मिला है, ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी) को 65 लाख रुपये, मिले है तो वही नगा पीपुल्स फ्रंट को 41 लाख रुपये का चंदा मिला |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close