चार साल में पहली बार PM मोदी ने वाराणसी में किया रात्रि भ्रमण, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का निरीक्षण करने निकले. पीएम मोदी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, फिर रवींद्रपुरी, मदनपुरा, गौदोलिया, दशाश्वमेध घाट, चौक, टाउन हॉल, लहुराबीर, कचहरी होते हुए डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचे । जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया, पीएम मोदी ने शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, ”मैंने अखबार में पढ़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी ह, पिछले दो दिन से चर्चा चल रही है, मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है क्योंकि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो स्वयं उन्होंने कह दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बनारस दौरे पर थे. उन्होंने राजातालाब के पास एक सभा मे जनता को संबोधित किया और 937 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. देर रात वो चार साल के अपने संसदीय काल मे पहली बार अपने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने भी निकले ।
बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री का काफिला रात तकरीबन 11 बजे पहुंचा. वह यहां मंदिर के अंदर गए. पूजा अर्चना की और फिर अपने संसदीय क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने निकल पड़े . बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री लंका इलाके से होते हुए गोदौलिया पहुंचे फिर वहां से चौक होते हुए मैदागिन, लहुराबीर, अंधरापुल, नदेसर, कचहरी, कैंट स्टेशन में हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.