गौरेला-पेंड्रा-मरवाही NSUI के ज़िलाध्यक्ष बने शुभम, कहा – स्टूडेंट्स से जुड़े मुद्दों के निराकरण के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष पद पर शुभम पेंद्रो की नियुक्ति की गई। यह नियुक्ति युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन निखिल द्विवेदी, एआईसीसी के सदस्य पंकज मिश्रा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा की अनुशंसा पर हुई है |
इस नियुक्ति से गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।नियुक्ति मिलने के बाद शुभम पेंद्रो ने कहा निश्चित रूप से पिछले कई वर्षों से लगातार छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने एनएसयूआई के नेता जमीनी स्तर पर कार्यरत रहते हैं एवं आने वाले समय में भी हम छात्र-छात्राओं से जुड़े हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों के निराकरण के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे,शुभम ने इस नियुक्ति के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेसी के नेताओं का सादर धन्यवाद किया है।