2009 बैच के IAS साकेत कुमार बने गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव, बिहार के रहने वाले हैं साकेत….पढ़िए इस अफसर के बारे में

आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (पीएस) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार 29 जुलाई 2023 तक अपने पद बने रहेंगे।
आईएएस साकेत कुमार बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं, उनके पिता मधुबनी के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे, उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉन बास्को मधुबनी और मॉडल स्कूल दिल्ली से पूरी की | साकेत ने ग्रेजुएशन और पीजी की पढ़ाई दिल्ली के हिंदू कॉलेज से की, साकेत कुमार ने दूसरे प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा में टॉप किया था, संघ लोक सेवा आयोग में उनका 13वां रैंक आया था, इसके साथ ही उन्होंने आईएएस की परीक्षा में बिहार में टॉप किया था, चयन के बाद उनकी पोस्टिंग बिहार में भी रही है, वह समस्तीपुर में डीडीसी और वैशाली में एसडीओ का पद संभाल चुके हैं. वह खगडिया और बांका के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं | इससे पहले साकेत कुमार रेल और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव थे और 2018 में केंद्रीय डेपुटेशन पर गये थे।
आईएएस कुमार को पिछले साल संचार मंत्रालय में तत्कालीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रेलवे मंत्रालय में तत्कालीन राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का निजी सचिव नियुक्त किया गया था, वही 2015 में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति की निजी सचिव नियुक्त किया गाय था |
एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट