ख़बरें जरा हटकेन्यूज़
Trending

गुरप्रीत कौर के हुए भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल ने अदा की पिता की रस्में, AAP नेता बने बाराती….देखें दूल्हा-दुल्हन समेत मेहमानों की Exclusive तस्वीरें

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। चंडीगढ़ स्थित आवास पर हुए शादी समारोह में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। खबरें थी कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता समारोह में शामिल हो सकते हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि केजरीवाल शादी की में सभी बड़ी रस्में निभाएंगे।

Advertisement

आप नेता चड्ढा ने रस्मों से जुड़ी एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ‘मान साहब नू लख लख वदाइयां’ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस समारोह में केजरीवाल और उनके परिवार, चड्ढा को ही आमंत्रित किया गया है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि इस शादी समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पिता की तरफ से निभाई जाने वाली रस्में अदा करेंगे।

दूसरी बार शादी कर रहे हैं मान
कॉमेडियन से राजनेता बने मान 6 साल पहले अपने पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक ले चुके हैं। फिलहाल, इंद्रप्रीत अमेरिका में अपने बच्चों के साथ रह रही हैं। खास बात है कि मान के शपथ ग्रहण समारोह में उनके दोनों बच्चे शामिल हुए थे। इसके अलावा खबर है कि गुरप्रीत भी उस कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं।

कहा जा रहा है कि मान और डॉक्टर कौर एक दूसरे को बीते चार सालों से जानते हैं। खबर है कि उन्होंने आप नेता के साथ साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार भी किया था। डॉक्टर कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी एक बहन की शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत जसविंदर सिंह संधू से हुई थी। वहीं, उनके रिश्तेदारों के तार भी राजनीति से जुड़े हैं। सीएम मान के होने वाले ससुर के पास कनाडा की नागरिकता है।

भीमा मंडावी के परिजनों से BJP विधायक दल ने की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष समेत ये विधायक रहे मौजूद...पत्नी ओजस्वी मंडावी लड़ सकती हैं उपचुनाव
READ
Advertisement
Back to top button