गठबंधन को लेकर अजीत जोगी का बड़ा बयान, क्षेत्रीय पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी से नहीं हो सकता गठबंधन….कोटा में रेणू जोगी के खिलाफ उतरेंगे प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी । जोगी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है ।
बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने अपने सागौन बंगले में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी | ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन करने का सवाल ही नहीं होता, अगर गठबंधन होता है तो हम क्षेत्रीय पार्टी का धर्म नहीं निभा पाएंगे |
रेणू जोगी के खिलाफ छजका उतारेगा प्रत्याशी
डॉ. रेणू जोगी ने कोटा से कांग्रेस के तरफ से दावेदारी करने के पर अजीत जोगी ने कहा कि रेणू जोगी आजाद है, वो जहां से चुनाव लड़ना चाहे लड़ सकती है, साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ जोगी के खिलाफ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्याशी उतारा जाएगा |
दुष्प्रचार और अफवाह से सावधान रहें व्यापारी
बता दें कि कल भूपेश और पुनिया ने व्यापारियों के साथ हुई बैठक में भूपेश बघेल ने बगैर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का नाम लिए कहा कि एक ने गलती की है, उसकी सजा कांग्रेस को मत दीजिए.इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने कहा कि मेरे समय में व्यापारी का विकास हुआ है. उस समय धान की मिल बंद हो चुकी थी. मेरी सरकार को नीति की वजह से 700 धान मिल की जगह 1600 धान मिल यूनिट हो चुकी. बिजली के दाम कम हुए थे. उनकी नीति की वजह से आज स्टील उद्योग का देश मे नाम है. ने व्यापारियों से कहा कि इस तरह के लोगो के दुष्प्रचार और अफवाह से सावधान रहें|