क्रिकेट की पिच के बाद अब राजनीति की पिच में उतरने को तैयार ये क्रिकेटर!…बीजेपी में शामिल होने की चर्चा, दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव
क्रिेकेटर गौतम गंभीर के बारे में चर्चा है कि वो जल्द भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं | खबरें हैं कि वो अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं, बीजेपी जो लंबे समय से सत्ता में नहीं आ पाई है वो दिल्ली में अपनी इमेज सुधारने और सत्ता में लौटने के लिए दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को पार्टी के टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़वा सकती है, फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शासन है |
गौतम गंभीर ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं होंगे जो क्रिकेट के बाद राजनीति में आएंगे, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद कैफ, प्रवीण कुमार, विनोद कांबली और मंसूर अली खान पटौदी के नाम इतिहास में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के बाद राजनीति में पदार्पण किया |
गौतम गंभीर लंबे समय यानी 2012 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं, गंभीर ने आखिरी बार साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की तरफ से खेला था, अगर गौतम गंभीर के करियर को देखा जाए तो उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए हैं और 147 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में 5238 रन बनाए हैं. वो 2007 में भारत के टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप और 2011 में खेले गए विश्व कप की टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाया था |
उनके नेतृत्व में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की विजेता बनी लेकिन आईपीएल के पिछले यानी 11वें सीजन में लगातार हार के बाद उन्होंने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था |