राजनीति

क्या चल रहा मैडम जोगी के क्षेत्र में?… कोटा से किसने-किसने ठोकी दावेदारी, देखिये नाम

बिलासपुर जिले के हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाले कोटा में कांग्रेस नेताओं की दावेदारों शुरू हो चुकी है, भले ही कांग्रेस विधायक रेणू जोगी ने अब तक आवेदन फॉर्म नहीं लिया हो, लेकिन कोटा कांग्रेस से अब तक 4 कांग्रेस नेताओं ने फॉर्म लेकर दावेदारी पेश कर दी है | हालाँकि अभी 7 अगस्त तक और भी कई नए दावेदारों की आने की संभावना है |

दरअसल कोटा विधानसभा में अब तक मैडम जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है | पार्टी से टिकट नहीं मिलने या फिर जोगी कांग्रेस में शामिल होने, दोनों ही स्थितियों में कांग्रेस को कोटा से मजबूत दावेदार की जरुरत है | ऐसे में कांग्रेस के तरफ से कोटा की कमान सँभालने अब नाम भी सामने आने लगा  है | पीसीसी के फार्मूले में फ़ीट बैठने पिछले दो दिनों में चार कांग्रेस नेता ने दावेदारी के लिए आवेदन फॉर्म लिया है | इसमें अरुण सिंह चौहान, संदीप शुक्ला, अजय त्रिवेदी और अनु पांडेय ने फॉर्म लिया है |

हालाँकि मैडम जोगी पिछले दिनों क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए जनसम्पर्क पर निकली हुई थी, लेकिन इस दौरान उन्हें कई दफे गुलाबी फ़ौज के साथ भी देखने को मिला | जिसके बाद एकबार फिर रेणू जोगी विवादों में घिरते दिखाई दी | अब देखना यह होगा की मैडम जोगी 7 अगस्त तक कांग्रेस से फॉर्म लेकर दावेदारी करती है या कोई नए बैनर तले नजर आती है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibomhttps://www.cellerini.it/
close