अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां AMAZON पर बिक रही हैं ?… जानिए क्या है सच
16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया लेकिन इतने बाद भी सोशल मीडिया उनका नाम भुनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा | रोज़ाना अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नये-नये मैसेज वायरल हो रहे हैं और अब नया दावा है कि अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां ऑनलाइन स्टोर ‘ऐमेज़ॉन’ पर बिकने लगी हैं, सोशल मीडिया में ऐसी खबरों के ज़रिय़े भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है |
क्या है मामला ?
सोशल मीडिया का दावा है कि ऑनलाइन साइट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ भी बिकने लगी हैं, जिसकी कीमत 899 रुपए है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये EXCLUSIVE ऑफ़र ‘ऐमेज़ॉन’ दे रहा है. मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि इन अस्थियों के साथ तांबे का कलश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी किताब भी मिलेगी |
इसे फोटो को मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी ) के सदस्य होने का दावा करने वाले शख्स देवाशीष जररिया ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट से बीजेपी पर निशाना साधा गया है कि अब वह अटल जी की राख तक बेच रही है | हालांकि उनके ही ट्वीट के जवाब में एक अकाउंट से दावा किया गया कि यह पोस्ट फेक है और उस अकाउंट द्वारा ही ट्वीट किया गया था |
इस तस्वीर के साथ देवाशीष जरारिया नाम के एक शख़्स का ट्वीट भी है, वो इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखते हैं-“अटल जी के मरने के बाद जिस तरह उनकी राख तक से जो सियासत की जा रही है, वो बेहद दुखद है. अटल जी के नाम से अस्थि कलश तक बिकना चालू हो गये हैं. ये भारत रत्न प्राप्त एक महान व्यक्तित्व का अपमान नहीं तो और क्या है ?
ऐमेज़ॉन का स्पष्टीकरण
“वायरल हो रही तस्वीर फ़र्ज़ी है’ ऐसा कोई भी प्रॉडक्ट हमारी वेबसाइट पर नहीं है, हमारी आपसे गुज़ारिश है कि ऐसे फ़र्ज़ी मेसेज को नज़रअंदाज़ कर दें, हमने ये मामला अपने सम्बन्धित विभाग को भेज दिया है | इसकी जांच की जायेगी, हमारी जानकारी में ये मामला लाने के लिये शुक्रिया |