कोरोना ब्रेकिंग : Corona की दूसरी लहर हुई विकराल, 24 घंटे में 89 हजार से ज्यादा केस, 714 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं शनिवार को भी स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े डराने वाले हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई, वहीं 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है.
दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 130,114,348 और 2,836,446 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,606,649 मामलों और 554,069 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.