कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बिगड़ रहे हालात…. CM भूपेश बघेल कल कोरोना के मद्देनजर लेंगे बैठक, कैबिनेट मंत्री समेत शीर्ष अफसर रहेंगे मौजूद…. लॉकडाउन को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया बड़ा बयान…
एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ़्तार को तेज कर लिया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कल छत्तीसगढ़ में एक बड़ी बैठक होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर कोरोना की प्रदेशव्यापी समीक्षा करेंगे । माना जा रहा है कि कल की बैठक में कोरोना को लेकर कुछ कड़े निर्देश जारी किये जा सकते हैं। कल दोपहर होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य और शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बढ़ते संक्रमण के बिच मंत्री चौबे ने दिया बयान
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से सरकार चिंतित है। लेकिन अभी छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा। कोरोना को लेकर जिलों में समीक्षा बैठक होगी, जिलों के प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री समीक्षा कर जरूरी उपाय करेंगे।
कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3 लाख 17 हजार 329
गौरतलब है कि प्रदेश में कल 475 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 129 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3890 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 329 संक्रमित हो गई है।