Breaking : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार के लिए किया नामों का ऐलान, छत्तीसगढ़ के IPS एसएस सोरी को मिलेगा विशिष्ट सेवा अवार्ड….SP मिलन कुर्रे, ताज खान समेत 10 पुलिस अफसर को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक अवार्ड
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के आईपीएस एसएस सोरी को विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जाएगा | यह सम्मान आईपीएस सोरी को पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है | इसके साथ ही राज्य के दस पुलिस अफसर को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा | केंद्रीय गृह मंत्रलाय के तरफ से नामो का ऐलान कर दिया गया है |
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान की जाने वाली वीरता पुरस्कार व सेवा सम्मान के लिए नाम का एलान कर दिया है | यह सम्मान राष्ट्रपति के हाथों से नवाजा जाएगा | इस दौरान छत्तीसगढ़ के आईपीएस एसएस सोरी को विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जाएगा, वही इसके साथ ही राज्य के दस पुलिस अफसर को सराहनीय सेवा पदक से नवजा जाएगा | यह सम्मान राष्ट्रपति के हाथों से नवाजा जाएगा |
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान कार्यकाल के दौरान बेहतर पुलिसिंग, समन्वय, सशक्ता, अनुशासन और सुझबूझ के लिए दिया जाता है |
वहीं सराहनीय सेवा पदक से इन दस पुलिस अफसर को सम्मानित किया जाएगा
मिलन कुर्रे, एसपी, रेल रायपुर
मनोज कुमार खिलारी, एएसपी, एसीबी
नजमुस शाकीब, डिप्टी एसपी, स्पेशल ब्रांच, पीएचक्यू
मोहन सिंह , कंपनी कमांडर, ट्रेनिंग कालेज
स्टीफन कुजूर , प्लाटून कमांडर, बीजापुर
बलराम बघेल, एएसआई, बीजापुर
ओंकार दास साहू, सहायक प्लाटून कमांडर, भिलाई
ताज खान, हेड कांस्टेबल, राजनांदगांव
जुलेखा बेगम, हेड कांस्टेबल, स्पेशल ब्रांच
संजय सिंह बघेल, हेड कांस्टेबल, इंटेलिजेंस राजनांदगांव