देश - विदेश

कुलपति ने की महिला साहित्यकार के साथ अश्लील बातचीत, वायरल हुआ व्हाट्स ऐप चैट!….बेहद निजी है वायरल चैट, महिला को लिखी ये गंदी बात

यौन-शोषण के आरोप से घिरे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू इन दिनों एक और नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं | हंगलू का एक महिला साहित्यकार के बीच वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, यह वाट्सएप चैट अश्लील और नौकरी का लालच देते हुए एक किस्म की बारगेनिंग को सामने लाता है, इससे पहले कुलपति हांगलू पर यौन-शोषण का आरोप भी लगा है | हालांकि मामले में कुलपति ने पूरी तरह से अपने खिलाफ साजिश बताते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है।

वूमेंस एडवाइजरी बोर्ड को यह पत्र वर्ष 2016 में भेजा गया था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को अब पत्र की कॉपी मिल गई है। ऋचा का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल पत्र सही है। इस पत्र के जरिये एक महिला ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि कुलपति ने पूर्व तैनाती वाले स्थल पर कई लोगों को उत्पीड़न किया। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद और बढ़ने के आसार हैं। ऋचा सिंह ने इस पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को भी भेजी है और मामले में जांच कराने की मांग की है।

कुलपति पर एक छात्रा की मां ने नौकरी का लालच देकर छात्राओं से यौन-शोषण का आरोप लगाया था और इलाहाबाद विश्वविद्यालय को सावधान भी किया था, इस पर छात्र-नेता ऋचा सिंह ने कहा था कि, विश्वविद्यालय की लड़कियों की गरिमा खतरे में है और राष्ट्रपति से कुलपति की बर्खास्तगी की मांग भी की थी |

बेहद निजी है वायरल वाट्सएप चैट

वायरल हो रही वाट्सएप चैट बेहद निजी और अश्लील है. जिसे पढ़ने के बाद उस पैटर्न का खुलासा होता है कि, किसी संस्था के उच्च पद पर बैठा कोई पुरुष अपने सत्ता पॉवर और पहुंच के बल पर तमाम तरह के लोभ लालच देकर महिलाओं और लड़कियों का यौन शोषण करता है|इस मामले में अभियुक्त कुलपति पहले से ही शादी-शुदा हैं. यह बात उस महिला को भी भलीभांति पता है जिसका शिकार वो कर रहे थे. बता दें कि, यह वाट्सएप चैट वायरल होने के बाद से रतन लाल हंगलू का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है |

कुलपति के खिलाफ किया था आंदोलन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की लड़कियां कुलपति रतन लाल हंगलू और रजिस्ट्रार एन के शुक्ला के खिलाफ आंदोलनरत रही हैं. 19 नवंबर 2016 की रात जब तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह तमाम लड़कियों के साथ रात 12 बजे धरने पर यूनिवर्सिटी गेट पर बैठी हुई थीं, उस वक़्त एबीवीपी के गुंडों के साथ एन के शुक्ला नशे की हालत में धुत वहां पहुचते हैं और गुंडों के साथ मिलकर धरने पर बैठी लड़कियों को न सिर्फ अभद्र अश्लील गालियां देते हैं बल्कि उनके साथ मार-पीट भी की जाती है. जिसकी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी से संबंधित कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई गई थी |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close