देश - विदेश

किसान आंदोलन में शामिल होने आए किसान की हार्टअटैक से मौत, हड़कंप

खुद की हक़ की लड़ाई लड़ने पहुंचे किसान जिंदगी की लड़ाई हार गया | मुंगेली के पथरिया ब्लॉक में किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे एक किसान की हार्ट अटैक से रास्ते मे मौत हो गई है | जिसके बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ,  घटना के बाद किसान काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं |

बता दें कि मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति ठाकुर बदरा के किसान फसल बीमा और मुआवजा नहीं मिलने से काफी नाराज है, समिति में आने वाले 18 गांवों के किसान आज जिला मुख्यालय में बड़ा प्रदर्शन करने किसान एकजुट हुए थे, इसी धरना-आंदोलन में शामिल होने के लिए पथरिया इलाके बदरा ठाकुर के किसान मनहरण साहू भी शामिल होने पहुंचा था, इसी बीच अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया, जिसके बार आंदोलन में अफरा तफरी मच गई, किसान को आनन फानन में बिलासपुर सिम्स लाने की तैयारी चल रही थी, तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया | किसान के मौत के बाद किसान काफी आक्रोशित हो गए | मामला को टूल पकड़ते देख शासन-प्रशासन किसानों को समझाइश देने लगे हुए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close