किसानों के हित में भूपेश सरकार का बड़ा फैसला : अब किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
सीएम भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम बघेल और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कैबिनेट ने उन पर मुहर लगा दी। कैबिनेट बैठक में लिए गए सबसे अहम फैसलों में से एक किसानों को लेकर है। सरकार ने किसानों को बिना ब्याज के लोन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 12,489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी, वही किसानों को 3 लाख तक जीरो फीसदी की दर पर ब्याज दिया जाएगा। यह निर्णय सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में कहा गया है कि अब एससी, ओबीसी और एससी विभाग अलग-अलग होंगे, एससी और ओबीसी वर्ग के लिए एडवाइजरी कमेटी बनेगी। साथ में यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन होगा जिसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं होगी।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
अब ST,SC, OBC विभाग अलग-अलग होगा
SC और OBC वर्ग के लिए एडवाइजरी कमेटी बनेगी
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन होगा, उम्र की कोई बाध्यता नहीं होगी
3 लाख तक 0% ब्याज पर किसानों को ऋण मिलेगा
सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए लिया गया निर्णय