Breaking : PM मोदी 8 को आ रहे रायगढ़, BJP की हार के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरा….विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित
विधानसभा में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रही हैं | इस दौरान वे रायगढ़ में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे | प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी तैयारी में जुट गई है |
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को रायगढ़ आएंगे, इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करने के साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे | पीएम मोदी का ऐसे समय में छत्तीसगढ़ दौरा भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब पूरा प्रदेश बीजेपी बिखरी हुई है |
बता दें कि पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश के 11 सीटों में से 10 सीटों में जीत दर्ज की थी, लेकिन जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की है, उसे देखते हुए बीजेपी के लिए इस आकड़े को पार करना मुश्किल हो सकती है |