चुनाव

कांग्रेस में प्रत्याशी चयन का पहला चरण पूरा, अब दो-दो, तीन-तीन नामों का बनेगा पैनल!…स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में कुछ नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

कांग्रेस में टिकट वितरण का पहला चरण पूरा होता दिखाई दे रहा है, पीसीसी को मिली 90 सीटों के समन्वयकों की रिपोर्ट ब्लाक और जिलाध्यक्षों की अनुशंसाएं मिल चुकी है, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है, बैठक में टिकट वितरण पर चर्चा हुई, बैठक में राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रमुख मोती लाल वोरा चुनाव समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ प्रदेश के सभी आला नेता है मौजुद है |
जानकारी के मुताबिक, समन्वयकों की रिपोर्ट में 90 विधानसभा के लिए तक़रीबन 2000 दावेदारों का नाम की अंतिम सूची सौंपी गयी है । उन नामों पर विचार करने के बाद आज चुनाव समिति करीब 200 नामों की लिस्ट तैयार कर लेगी । विधानसभा से सिंगल नाम हैं, जबकि अधिकांश जगहों से 2 या 3 दावेदारों के नाम कर लिये जायेंगे । हालांकि आज इलेक्शन कमेटी की बैठक और कल स्क्रीनिंग कमेटी की चर्चा में उम्मीदवार चयन की पूरी प्रक्रिया लगभग फाइनल हो जायेगी । कांग्रेस की कोशिश है लेकिन अभी टिकट बंटवारे में काफी ज्यादा है ज्यादा वक्त भी उम्मीदवार चयन में लग सकता है । स्क्रीनिंग कमेटी कि बैठक में सिंगल नाम वाले विधानसभा सीटों के प्रत्याशी पर अंतिम मुहर लगने कि संभावना भी जताई जा सके, जिससे प्रत्याशी अपने क्षेत्र में अपने पक्ष में प्रचार प्रसार शुरू कर सके |

पीसीसी पार्टी हाईकमान से फ्री हैंड : वोरा

कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे मोतीलाल वोरा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भूपेश बघेल और उनकी टीम पर भरोसा जताते हुए चुनाव से जुड़े हर निर्णय लेने के लिए स्वंतंत्र कर दिए है | प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के बैठक में शामिल होने आए राज्यसभा सांसद मोतीलाल बोरा ने बयान दिया है कि चुनाव से जुड़े हर निर्णय लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी फ्री हैंड है | इसके साथ ही उन्होंने पार्टी गठबंधन पर कहा कि गठबंधन का फैसला पीसीसी खुद लेगी |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close