कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर बढ़ी सरगर्मी!….कल दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर आ रहे चंदन यादव और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी….सात विधानसभा के पदाधिकारियों से होंगे वन-टू-वन, टिकट को लेकर होगी रायशुमारी
बिलासपुर जिले की सातों विधानसभा की प्रत्याशी चयन को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सचिव प्रभारी डॉ चन्दन यादव एवं प्रदेश स्क्रीनिंग कमिटी की सदस्य रोहित चौधरी 29 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर आ रहे है | इस दो दिवसीय दौरे की दौरान बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशियों चयन पर रायशुमारी की जाएगी |
बिलासपुर जिले कि सातों विधानसभा के प्रत्याशियों चयन के बारे में चर्चा करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी दो दिनों के लिए 29 अगस्त बुधवार को बिलासपुर आ रहे है | बताया जा रहा है कि जिला कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी, जिले के ब्लॉक, नगर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों एवं विधानसभावार कांग्रेसजनों से सिलसिलेवार मिलेगें ।
आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों सहित कांग्रेसजनों से रायशुमारी करेगें । कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दावा किया था कि टिकट के लिए दिल्ली की दौड़ अब संभावित प्रत्याशियों को नहीं लगानी होगी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के लिए संबंधित लोग अब दिल्ली से छत्तीसगढ़ आकर प्रक्रिया को पूरा करेगें ।
बूथ, सेक्टर, जोन कमेटियों के गठन के बाद प्रशिक्षण शिविर व संकल्प शिविरों के सफल आयोजन के बाद संभावित प्रत्याशियों का आवेदन लेकर विधानसभा स्तर पर समन्वयक की नियुक्ति कर बूथ, सेक्टर, जोन कमेटियों से प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी लिया गया था | जिले के सभी सात विधानसभा मरवाही, कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा के अंतर्गत आने वाली सभी ब्लॅाक/नगर कमेटियों के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों से अलग अलग समय का निर्धारण कर भेंट करेगें ।
जिला कांग्रेस के महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं जिले के सभी ब्लॉक/नगर इकाईयों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों को सूचित करें जिससे प्रत्याशी चयन के विषय को लेकर मिलने के इच्छुक सभी कांग्रेसजन निर्धारित समयावधि में भेंट कर अपनी बात रख सकें।