देश - विदेश
Trending
कांग्रेस भेजेगी RSS प्रमुख को तिरंगा : कांग्रेस पार्टी भेजेगी मोहन भागवत को तिरंगा, मोहन मरकाम ने कहा – ‘RSS कार्यालय में तिरंगा फहराने भेजेंगे तिरंगा’
एक तरफ पूरा देश 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने तैयारी कर रहा है । लेकिन, वहीं दूसरी तरफ तिरंगे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी राजनीति के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ तिरंगे को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं । एक तरफ जहां पूरे देश में बीजेपी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ‘मोर तिरंगा मोर अभियान’ के जरिये हर लोगों से तिरंगा फहराने की अपील कर रहा है । आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया । इस प्रदेशन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा झंडा भेजेगी । मोहन मरकाम ने कहा कि आरएसएस कार्यालय, नागपुर में तिरंगा फहराने के लिए हमारी पार्टी आरएसएस प्रमुख को तिरंगा भेजेगी ।