न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरेस्ट : ब्रेकिंग – बिलासपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी गिरफ्तार, नागपुर में छिपा हुआ था आरोपी….ट्रैफिक जवान से बदसलूकी और मारपीट का आरोप

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस से हुज्जतबाजी करने वाले कांग्रेस नेता को नागपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस की टीम जल्द ही उसे लेकर बिलासपुर पहुंच रही है. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर तारबाहर थाना क्षेत्र में एक ट्रैफिक आरक्षक के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुचना मिली कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल थारवानी नागपुर में छिपा हुआ है, जहाँ पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम सूचना के आधार पर तीन दिनों से नागपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही थी, लेकिन आरोपी अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था, लेकिन आरोपी पुलिस को ज्यादा दिन तक चकमा नहीं दे पाया. लेकिन आखिरी में नागपुर के कामठी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया ट्रैफिक जवान के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नागपुर से की गई है. टीम जल्द ही उसे लेकर बिलासपुर पहुंच रही है. अपराध दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई थी. आज उसकी गिरफ़्तारी नागपुर के कामठी से की गई है.

क्या है मामला
दरअसल, लिंक रोड़ में एक ट्रैफिक आरक्षक राम रजक ने सामने से एक व्यक्ति बाइक को रॉन्ग साइड से प्रवेश करने पर टोका था. वहां पर दोनों की बहस हुई. व्यक्ति मोतीलाल थारवानी है, जो कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है. सता के नशे में चूर रेल्वे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थरवानी ने ड्यूटी कर रहे ट्रैफ़िक पुलिस राम कुमार रजक से जमकर बदसलूकी की थी. गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया. इस बीच झूमाझटकी भी हुई थी.

ब्रेकिंग : कोरोना की वजह से वैष्णो देवी मंदिर पूरी तरह से बंद, वाराणसी में गंगा आरती पर रोक....देश में अब तक 151 मामले
READ

इस बीच बहस के दौरान किसी ने वीडियो बना के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो में थारवानी आरक्षक को गंदी गालियां देते, धमकाते, धक्का देते और हाथ उठाते दिख रहा था. इतना ही नहीं मां बहन की गाली दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता की जमकर किरकिरी हुई.

इस मामले में आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत शहर के तारबाहर थाने में जुर्म दर्ज कर लिया गया था. इधर अपराध दर्ज होते ही कांग्रेस नेता फरार हो गया था, जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी. अब आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Back to top button