कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने रमन सरकार पर कसा तंज!…मुख्य आरोपी बेल में और किसान का बेटा जेल में, यह कैसा न्याय है?…BJP षड़यंत्र कर भूपेश बघेल को फंसा रही : शैलेश
मंत्री कथित सीडी मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका को बेल दिए जाने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने षड़यंत्र कर सीडी कांड मामले में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को फंसाया है |
मंत्री कथित सेक्स सीडी कांड मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका को कोर्ट द्वारा बेल दिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कई दिनों से फरार मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका अचानक न्यायालय के समक्ष उपस्तिथ होते है, और उनको बेल भी मिल जाती है, जबकि निर्दोष जनता का सेवक और किसान का बेटा अभी भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अभी भी जेल में है । इससे यह पता चलता है कि भाजपा किस तरह का षड्यंत्र सीडी कांड में कर रही है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में गंदी राजनीति कर रही है, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके मंत्री जेल और लाठी का खेल-खेल रहे है, जिस प्रकार से प्रदेश में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है यह सब जनता सत्ता का कुरुप खेल देख रही है । बीजेपी अपनी शक्ति और सत्ता का घमंड दिखाकर अत्याचार और अन्याय को बढ़ावा दिया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए ठीक नही है।
सीडी नहीं बिकी तो कांग्रेस अध्यक्ष को फंसाया
प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कहा कि भाजपा नेता कैलाश मुरारका ने अपने साथियों के साथ ब्लेक मेल करने के मंसूबो से सीडी बनाई थी, लेकिन जब वो सीडी बिकी नहीं तो उसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को फंसा दिया गया | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अश्लील सीडी बनाने वाले नेताजी को भाजपा ने इतने दिनों तक क्यों बर्खास्त और कार्यवाही नहीं किये, तब बीजेपी कोर्ट के फैसले और चालान तक क्यो इंतज़ार करते रहे थे ,इसका मतलब साफ है की बीजेपी सीडी कांड को लेकर अपने नेता को बचाने की कोशिश में रही होगी।