कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने कोटा से ठोकी दावेदारी, बिलासपुर में सस्पेंस बरक़रार
एक साल पहले कुलसचिव के पद को छोड़कर बिलासपुर और कोटा क्षेत्र में कांग्रेस से सक्रीय राजनीति की शुरुवात करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने अपने कर्मक्षेत्र कोटा से कांग्रेस की दावेदारी ठोक दी है, हालाँकि बिलासपुर सीट में उनके चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है | बिलासपुर से भी शैलेश पांडेय की दावेदारी की अटकलें तेज़ है |
बिलासपुर जिले के हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाले कोटा में कांग्रेस नेताओं की दावेदारों शुरू हो चुकी है, कोटा कांग्रेस का अजेय गढ़ है, आजादी के बाद से अब तक कोटा में कांग्रेस हमेशा जीतती आई है, अभी वर्तमान में कांग्रेस से रेनू जोगी कोटा की विधायक है, लेकिन इन दिनों रेणू क्षेत्र में गुलाबी फ़ौज के साथ कड़ी नजर आती है | ऐसे में कहा जा सकता है कि कांग्रेस कोटा से नए और जिताऊ चेहरे की तलाश शुरू कर रही होगी | जिले में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ऐसे अकेले कांग्रेस के नेता हैं, जिनका नाम कोटा और बिलासपुर दोनों ही विधानसभा में प्रमुख दावेदार के रूप से चल रहा है | शैलेश ने कोटा से आवेदन फॉर्म लेकर एक विधानसभा में दावेदारी तो कर दी है, लेकिन अभी भी बिलासपुर विधानसभा में उनके चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है | कांग्रेस से अब तक शैलेष पांडेय के अलावा संदीप शुक्ला, अरुण सिंह चौहान, अजय त्रिवेदी और अनु पाण्डेय ने दावेदारी पेश की हैं ।
बिलासपुर में भाजपा विधायक अमर अग्रवाल लगातार चार पंचवर्षीय से चुनाव जीतते आए रहे हैं, कांग्रेस कि हार की भी प्रमुख वजह बेहतर चेहरा नहीं देना है | बिलासपुर से इस बार प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल, शैलेश पांडेय, अटल श्रीवास्तव, पूर्व मेयर राजेश पांडेय, एसपी पांडेय का नाम चल रहा है, लेकिन पिछले एक साल से अमर के खिलाफ सबसे अधिक आक्रामक शैलेश ही नजर आए रहे हैं, निर्विवाद भी हैं, ऐसे में अमर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अशोक अग्रवाल और अटल श्रीवास्तव को आक्रामक रूप से आगे आना होगा, वैसे आक्रामकता में राजेश पांडेय भी कम नहीं है, शहर के लिए कांग्रेस के तरफ से राजेश पांडेय भी बेहतर चेहरा हो सकते हैं | इनमें से अब तक अशोक अग्रवाल, एसपी चतुर्वेदी और राजेश पांडेय ने आवेदन फॉर्म लेकर दावेदारी पेश कर दी है, जबकि अभी भी कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय और प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव फॉर्म नहीं लिए हैं | आगामी सात अगस्त तक बिलासपुर में दावेदारों कि स्थिति साफ़ हो जाएगी, ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेस बिलासपुर से जिताऊ प्रत्याशी किसे मानती है |
मैडम जोगी ने नहीं लिया हैं फॉर्म
कोटा विधानसभा के विधायक रेणू जोगी ने अभी तक दावेदारी फॉर्म नहीं ली है, अभी तक उनका नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो कांग्रेस से लड़ेंगे या जनता कांग्रेस से , हालकि कुछ दिनों से डॉ जोगी गुलाबी फ़ौज के साथ नजर आ रही है, अब देखना यह होगा की मैडम जोगी 7 अगस्त तक कांग्रेस से फॉर्म लेकर दावेदारी करती है या कोई नए बैनर तले नजर आती है |