कांग्रेस नेता निलंबित : कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनुष सेन निलंबित….गांजा लेकर जा रहा था बिलासपुर, पुलिस ने रास्ते में किया था गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गाजा तस्करी करते पकड़े गए कांग्रेस नेता धनुष सेन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिला संगठन ने निलंबन की कार्रवाई किया है। धनुष सेन किसान कांग्रेस के डिंडौरी ब्लाक अध्य़क्ष के पद पर थे |
जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप की ओर से जारी किए गए निलंबन आदेश में कहा गया है कि एक दिसंबर को उन्हें मीडिया के जरिए धनुष सेन के गांजा तस्करी करने की जानकारी मिली थी। उनके पास से गांजा पकड़ा गया और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था । धनुष सेन को तत्काल ही पार्टी से निलंबित किया जा रहा है । इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष को भी जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि किसान कांग्रेस के डिंडौरी ब्लाक अध्य़क्ष धनुष सेन को लोरमी पुलिस नें बुधवार सुबह गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। डोंगरीगढ़ निवासी धनुष सेन अपने एक अन्य साथी लीलापुर निवासी प्रकाश साहू के साथ गांजा लेकर खाम्ही से बिलासपुर की ओऱ जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पीडब्लूडी रेस्ट हाउस के सामने धर दबोचा था। पूछताछ में बताया था कि गांजा बेचने के लिए बिलासपुर लेकर जा रहा था।