राजनीति

कांग्रेस को बड़ा झटका, इस राज्य के 5 बार CM रहे दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी…कांग्रेस पर लगाया अनदेखी के आरोप

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके डोनवा देथवेल्सन लपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अनदेखी करने का आरोप लगाया है |
बता दें कि कल गुरुवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री लपांग द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए इस्तीफा पत्र में कहा है कि मुझे लगता है कि अब कांग्रेस पार्टी को वरिष्ठ नेताओं की सेवा और उनके द्वारा पार्टी के लिए किया  गया योगदान अब उपयोगी नहीं रहा है | इसलिए मैं भारी मन से इस्तिफा दें रहा हूँ | उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस प्रतिबंध ने मुझे निराश कर दिया और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया ।
1992 से 2009 तक थे मुख्यमंत्री
बता दें कि लपांग पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद साल 2003, 2007 और 2009 में भी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे । लपांग के इस्तीफे के बाद एआईसीसी के मेघायलय प्रभारी महासचिव लुईजिन्हो फलेरो ने कहा कि वे काफी समय तक उनसे नहीं मिले है, पूर्व मुख्यमंत्री के अचानक इस्तीफा दिए जाने पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा है कि हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि इस मामले को जल्द से जल्द कैसे निपटाया जाए |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close