कांग्रेस का ‘मैं हूँ बेरोजगार’ कार्यक्रम लांच, भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन!….बोले – राज्य के युवाओं को रोजगार देने में रमन सरकार फेल
छत्तीसगढ़ में बढ़ती बेरोजगारों की संख्या को चुनावी साल में कांग्रेस जमकर भुनाते दिखाई दे रही है | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज मैं भी हूँ बेरोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला, लाखों की संख्या में बेरोजगार है । सरकार नौकरी देने का जो दावा करती है वह खोखला है।
युवा कांग्रेस ने आंकड़े जारी कर कहा है कि ढाई करोड़ की आबादी वाले छत्तीसगढ़ में 50 लाख बेरोजगार है। इसमें 25 लाख पंजीकृत बेरोजगार । युवा कांग्रेसी इसी को इस बार चुनाव में मुद्दा बनाने वाले हैं। सोमवार को युकांइयों की बैठक भी हो रही है, जिसमें बेरोजगारी मुख्य मुद्दा होगा । पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ‘मैं हूँ बेरोजगार’ कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में युवा बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
भुपेश बघेल ने युवाओं को रोजगार की जरुरत और पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में 25 लाख पंजीकृत बेरोजगार है और अपंजीकृत बेरोजगारों की संख्या भी लगभग इतनी ही है. प्रदेश में करीब 50 लाख लोग नौकरी की तलाश में है लेकिन भाजपा की सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. यह स्थिति आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है क्योंकि सरकार के पास रोजगार पैदा करने की कोई नीति नहीं है, आज कांग्रेस के नए कार्यालय भवन में युवक कांग्रेस के कार्यक्रम मैं भी हूँ बेरोजगार का उद्घाटन किया गया|