पॉलिटिकल कैफेपॉलिटिकल पंच
Trending

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राज्य शासन की दो वर्ष की उपलब्धियों के साथ पत्रकारों से हुए रूबरू

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम जिले के समस्त पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुपोषण अभियान, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर, पंढ़ई तुंहर दुआर, इंग्लिश मीडियम स्कूल, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, वनोपज खरीदी, वनाधिकार पट्टों के वितरण, मनरेगा की उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने जिले में राज्य शासन द्वारा दो वर्षों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं किसान हित संबंधी शासन की विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन से विगत दो वर्षों में जिले में सुनियोजित विकास का पथ प्रशस्त हुआ है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, कोण्डागांव वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, एएसपी अनंत साहू सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग : भूपेश सरकार ने दी बड़ी सौगात... घर खरीदने पर पंजीयन शुल्क में 2 प्रतिशत की छूट, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
READ
Advertisement
Back to top button