कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज मंत्री अमर अग्रवाल के लिए बनी मुसीबत!…CM रमन सिंह और मंत्री अमर के हर कार्यक्रम का विरोध करेगी कांग्रेस, अमर अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेस नेताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का मामला मंत्री अमर अग्रवाल के लिए मुसीबत बन गई है, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर हर दिन सियासत गरम कर रही है, बिलासपुर में कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने निंदा प्रस्ताव पास कर पारित किया गया, साथ ही कांग्रेस ने मंत्री अमर अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए नहीं हटाए जाने पर मुख्यमंत्री और मंत्री अमर अग्रवाल के हर कार्यक्रम का विरोध करने का निर्णय ली है |
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस भवन में घुसकर कान्ग्रेसिओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाना आज तक इतिहास में नहीं हुआ है, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दंडाधिकारी जाँच का ऐलान किया गया, ये क्या जाँच होता है, खुद रिपोर्ट बनाएंगे, फिर जाँच रिपोर्ट सौंप देंगे | एडिशनल एसपी को PHQ अटैच कर दिया गया, इस कार्रवाई से भी कांग्रेस संतुष्ट नहीं है | कांग्रेस पूरे मामले की न्यायिक जाँच की मांग करता है, दोषी अफसरों को तत्काल बर्खास्त किया जाए, साथ ही मंत्री अमर अग्रवाल को भी मंत्री मंडल से हटाया जाये | मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते हैं तो कांग्रेस मुख्यमंत्री और मंत्री अमर अग्रवाल के हर कार्यक्रम का विरोध करेगी |