कल से नए वक्त पर चलेंगी 301 ट्रेनें, रेलवे ने बदला अपना टाइम टेबल
भारतीय रेलवे का नया समय सारिणी 15 अगस्त से लागू होगा, इस नए समय सारिणी में गाड़ियों का प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव किया गया है रायपुर और बिलासपुर से होकर दो नए ट्रेन चलेगी, करीब 300 ट्रेनों से ज्यादा ट्रेनों का समय सारिणी में बदलाव किया गया है |
बता दे की रेलवे हर साल ट्रेनों का समय सारिणी में बदलाव करते है , इस साल ये बदलाव 15 अगस्त से किया जा रहा है , जिसमें से कुछ ट्रेन लेट में आएगी तो कुछ ट्रेन जल्दी छूटेगी, बताया जा रहा है कि 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करके इन्हें मौजूदा समय से पहले किया गया है, वही दूसरी तरफ 58 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करके इन्हें मौजूदा समय के मुकाबले बाद में चलाया जा रहा है |
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त से रायपुर बिलासपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेन भी नया समय सारिणी से प्रभावित होगी, 15 अगस्त से ट्रेनों के समय में 5 से 15 तक की कटौती की जा रही है, ट्रेनों का समय अनुसार परिचालन हो इसके लिए समय-समय पर गाड़ियों का परिचालन समय बढ़ाया और घटाया जाएगा, इसके साथ ही 15 अगस्त से दो नए ट्रेन चलाए रायपुर से होकर गुजरेगी और साथ ही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतरिक्त कोच जोड़ा जायेगा |
13 ट्रेनों के समय में होगी बदलाव
बिलासपुर से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों में पांच मिनट तक की समय की बचत होगी, जिसमें 12102 ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स, 12906 ओखा-हावड़ा पोरबंदर, 12252 वेनगंगा एक्सप्रेस, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस, 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 18213 दुर्ग-अजमेर-जयपुर एक्सप्रेस, 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 20814, जोधपुर पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है | शाम को चलने वाली लोकल पैसेंजर 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर में 10 मिनट और 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 15 मिनट की बचत होगी ,इसके चलते आप इन ट्रेनों के समय सारिणी के हिसाब से चल सकते है |
दो नई ट्रेनें बिलासपुर और रायपुर से गुजरेंगी
बदलाव किये गए समय सारिणी के अनुसार दो नए ट्रेन बिलासपुर और रायपुर से होकर गुजरेगी,यह सप्ताहिक ट्रेन है जिसमें से ट्रेन नम्बर 20822/20821 सांतरागाछी-पूणे-सांतरागाछी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त से चलेगी,और इसी तरह 20822 सांतरागाछी-पूणे साप्ताहिक एक्सप्रेस सांतरागाछी से प्रत्येक शनिवार को छूटेगी। 20821 पूणे-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस पूणे से प्रत्येक सोमवार को छूटेगी।
दो अतिरिक्त कोच लगेंगे
बताया जा रहा है की त्यौहारी सीजन को देखते हुए और भीड़ के हिसाब से ट्रेनों में दो अतरिक्त कोच लगाया जायेगा ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो |