देश - विदेश
कल से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएल पुनिया, कई अहम् बैठक में शामिल होकर बनाएंगे रणनीति
प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है, दोनों पार्टी टिकट को लेकर रायशुमारी कर रही है | इसी सरगर्मी के बीच प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी एकबार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न विभागों की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया कल रात में रायपुर पहुंचेंगे | वे कल शाम को फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर आयेंगे | प्रदेश समन्वय प्रदेश चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रचार समिति की बैठक में भाग लेंगे ।
बता दे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभागों की बैठक में शामिल होने के लिए कल रात रायपुर पहुंच रहे है | 1 सितम्बर को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन रायपुर प्रदेश समन्वय, चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रचार समिति की बैठक में शामिल होंगे | फिर अगले दिन 2 सितम्बर को सुबह 11 बजे जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं विधानसभा समन्वयकों कि बैठक में शामिल होंगे | बैठक समाप्त होने के बाद उसी दिन दोपहर 2.50 बजे को ही इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे । चुनाव को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम् बैठक माना जा रहा है |
बता दे कि पी एल पुनिया पहले मोतीलाल वोरा के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले थे लेकिन पैर में चोट लगने की वजह से उनका आना केंसल हो गया था | अब प्रदेश प्रभारी कल रात रायपुर पहुंचेंगे और 1 और 2 सितम्बर को होने वाली कांग्रेस के विभिन्न विभाग की होने वाली बैठक में शामिल होंगे |