राजनीति

कल रायपुर आएंगे राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी, राफेल मामले में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

राफेल मामले में पत्रकारों को सम्बोधित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेताप्रतिपक्ष-राज्यसभा गुलाम नबी आजाद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कल गुरूवार को नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर 2.15 बजे  माना विमान तल रायपुर पहुंचेगे । कल वे  दोपहर 3 बजे राजीव भवन रायपुर में पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे |

बता दें कि मोदी सरकार  के द्वारा लड़ाकू विमान राफेल के खरीदी में किये गये भ्रष्टाचार को उजागर करने कांग्रेस  पूरे देश में आंदोलन रैली के आलावा बेनर, पोस्टर, होंर्डिग, पाम्पलेट के माध्यम से देश के नागरिकों तक पंहुचा रही है | इसके साथ ही कांग्रेस  देश भर के विभिन्न राज्यों में पत्रकारवार्ता  लेकर राफेल घोटाले के तथ्यों को उजागर करेंगे । इसी कड़ी में कल गुरुवार को दोपहर 3  बजे कांग्रेस के नए कार्यालय राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेताप्रतिपक्ष-राज्यसभा गुलाम नबी आजाद और प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया पत्रकारों राफेल घोटाले को लेकर सबोधित करेंगे| राजीव भवन में ही कांग्रेसजनों के साथ मुलाकात और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि 8.05 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

इस पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं सांसद ताम्रध्वज साहू, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मो. अकबर, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close